dharati aaba abhiyaan: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी गई जानकारी

:हिंगोरा सिंह:

सरगुजा: जिले के लखनपुर के ग्राम केवरा क्लस्टर के जनपद कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को  धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता अभियान और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह, कुन्नी भाजपा मंडल महामंत्री विक्रम सिंह संहित अन्य जनपद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विधायक राजेश अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनजाति गौरव दिवस को गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

धरती आबा जागरूकता अभियान जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम ग्राम स्तर पर आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मन निधि, जनधन खाता सहित 17 प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाएगा साथ ही उन्होंने सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से बताया। गौरतलब है कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत लखनपुर विकासखंड में केवरा ,कुंवरपुर, कुन्नी, अमलभीत्ति, सिरकोतगा क्लस्टर बनाया गया है।शिविर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के 17 योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे ,कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज , एसडीओ प्रवीण कुमार खलखो, मंडल संयोजन अरविंद गुप्ता समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी पंचायत सचिव गण मौजूद रहे।