memorandum to SDM: कब्रिस्तान के गेट के सामने बिना अनुमति निर्माण कार्य…मुस्लिम समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- मुस्लिम कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर बिना अनुमति के कार्य करने वाले मोहम्मद इब्राहिम एवं मोहम्मद सलीम के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने बाबत मुस्लिम समाज द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है ।

इस संबंध में डॉ सलीम राज (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ) , कलेक्टर व एसडीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सुन्नी मुस्लिम जमात के कब्रस्तान भूमि पर कब्रस्तान के अंदर बड़ी वाहन जाने के लिए लगभग मुख्य मार्ग से 16 फिट जगह छोड़ा गया है जो कि केन्द्रीय वक्फ बोर्ड दिल्ली से आई हुई सर्वेयर टीम में यह मुख्य रास्ता रिकार्ड में दर्ज है।

उक्त रास्ते पर मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद सलीम के द्वारा बिना वक्फ बोर्ड , मुस्लिम जमात व अध्यक्ष मुस्लिम समाज के बगैर अनुमति के बलपूर्वक निर्माण किया जा रहा है।

जिसे मुस्लिम समाज अध्यक्ष एवं जमाल के सदस्यों द्वारा उक्त निर्माण को रोकने के लिए कहा गया लेकिन वहां जमात के सदस्यों की बातों को अनसुना करते हुए गाली गलौज किया गया एवं निर्माण कार्य जारी रखा गया है एवं इनके द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किए जाने की स्थिति में समाज में शांति व्यवस्था भंग होने पूर्ण संभावना है एवं कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती इस आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अवैध निर्माण कार्य को रोकने की विशेष कृपा करें। जिससे कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। वही पूर्व में मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद सलीम को मुस्लिम जमात के द्वारा दुकान नहीं दिए जाने का प्रस्ताव की छाया प्रति संलग्न की गई है ।
इस अवसर पर हाजी शाहिद खान (अध्यक्ष) , रफीक उल्ला खान , आशिक हुसैन , मुस्तफीज आलम , शहबान बेग , गुलाम दस्तगीर , आबिद हुसैन , गुड्डा शाह , मोनू अली , डॉ शाहजहां , शेख मोबिन , शकील मोहम्मद, हामिद मोहम्मद, खालिद मोहम्मद , नसीब खान, मजहर खान, रफीक खान,
जावेद खान , अब्दुल वाहिद व तबारक हुसैन के साथ ही अन्य सामाजिक ज़न उपस्थित थे ।