city ​​problem: गौरव पथ बना मवेशियों का डेरा… पालिका नही देती ध्यान…शहरवासी है परेशान

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- नगर पालिका द्वारा कुछ दिनों पूर्व पता नही किस सोच व विचार के साथ दो दिनों तक सड़को से कुछ गिने चुने मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर मीडिया व सोशल मीडिया में अपनो से खूब वाह वाही लुटवाई फिर दो दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत की तरह गायब हो गए । आज नगर के कथित गौरव पथ में लगभग 100 से अधिक संख्या में मवेशी आम सड़को में बिंदास घूमते व यहां वहां मुंह मारते , राहगीरों व व्यापारियों को परेशान करते दिख जायेंगे । ये आवारा पशु सभी के लिए परेशानियों का कारण बन रहे है तो वही दुर्घटनाओ को भी आमंत्रित कर रहे हैं ।

ज्ञातव्य हो कि सड़को में आवारा व घूमते हुवे मवेशियों के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जान व माल के नुकसान को खत्म किये जाने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा बार बार राज्य सरकारों को समुचित कार्यवाही किये जाने का आदेश व निर्देश जारी किया गया था । राज्य सरकारों द्वारा भी सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया । जिला कलेक्टरों द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों , जनपद पंचायतों व ग्राम पंचायतों को साफ साफ निर्देश जारी किया गया था कि मवेशी यदि सड़को व खुले घूमते पाये गए तो संबंधितों पर कार्यवाही होगी साथ ही मवेशी मालिको पर भी जुर्माना लगाए जाने का मिरदेश दिया गया था । पर इन निर्देशों का पालन कितना हुवा य्या अधिकारी व चुने हुवे जनप्रतिनिधि करते हैं इसक्जे इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि आज भी खुले आम सड़को पर कब्जा जमाए ये मवेशी आराम से घूंमते रहते हैं व नागरिको व वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर रहें है ।


नगर के गौरवपथ में घँटेश्वरी मंदिर से लेकर बैतारी चौक तक शाम ढलते व रात को भारी संख्या में मवेशियों को सड़क में घूमते व बैठते मिल जाएंगे । चूंकि रात को सड़क सुनसान होने के कारण वाहने तेज रफ्तार में चलती है ऐसे में सड़क में स्ट्रीट लाइट के अभाव में मवेशी दिक्च नही पाते जिसके कारण दुर्घटनाओ की संभावना बनी रहती है ।
स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका इन मवेशियों को हटाने व मवेशी मालिको पर अपेक्षाकृत दंडनीय कार्यवाही नही किये जाने के कारण मवेशी मालिक भी लापरवाह ह्यो गए हैं साथ ही मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाओ के लिए इन मवेशी मालिको को भी जिम्मेदार मानते हुवे जब कार्यवाही की जायेगी तो इस पर कुछ अंकुश लग सकेगा । असज मवेशी मालिको पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण यह समस्या दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है ।
इन आवारा मवेशियों से वे ग्राहक जो सब्जी बाजार य्या दुकानों से सामान खरीदकर अपने दोपहिया वाहन में रखकर दुकान से सामान खरीदने जाते है तब तक उनके थैलों से मवेशी मुंह मारकर नुकसान पहुंचा रहें है तो वही फल दुकानों , सब्जी दुकानदार व किराना व्यापारी इन आवारा मवेशियों से काफी त्रस्त हैं । दुकानों में खुसकर सामानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
नगरवासियो , व्यवसायियों , फल व सब्जी विक्रेताओं व वाहन चालक यूनियन ने स्थानीय प्रशासन , पुलिस व नगरपालिका से अनुरोध किया है कि सड़क में घूम रहे इन आवारा मवेशियों को सड़क में आने से रोकने का प्रयास किया जाये व सड़को में आवारा मवेशियों को छोड़ने वाले मालिको पर भी दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।