social attack: सच के शरबत से पकड़ाया झोल.. बीजेपी का कांग्रेस पर सोशल वार..

social attack

छत्तीसगढ़ की भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर होती जा रही है.  बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है.  एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा कि विष्णु का सुशासन देखकर इनकी बत्ती गुल हो गई.

बघेल सरकार के भेंट मुलाकात और विष्णु के सुशासन की तुलना करते हुए  इस वीडियो को बनाया गया है. जिसमें   सच के शरबत के जरिए झूठ का भूत उतारते एक जादुगर नजर आया जो एक कांग्रेसी गमछा पहने व्यक्ति को सच का शरबत पिलाते हैं. इसके बाद वह व्यक्ति कांग्रेस की जगह साय सरकार की तारिफ करने लगता है. बीजेपी के इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है.

https://x.com/BJP4CGState/status/1929032661018059215