विदेश सचिव बोले- अब जमीनी और हवाई हमले नहीं करेंगे
शाम 5 बजे सहमति बनी
नई दिल्ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देश सीजफायर को राजी हैं। जमीन, आकाश और युद्ध में 5 बजे से युद्धविराम हो गया। 12 तारीख को दोपहर 12 बजे डीजीएमओ बातचीत करेंगे।
इससे पहले, भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं। विदेश और रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मौजूदा हालात की जानकारी दी।
आज सुबह कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का पाकिस्तानी दावा गलत है। भारतीय स्-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी मौजूद थे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।