operation sankalp: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया 22 से अधिक नक्सली मारे गए.. शव बरामद हुए

operation sankalp:

बीजापुर  जिला के कर्रेगुट्टा  की पहाड़ी में जारी सुरक्षाबलों के ऑपरेशन संकल्प में बुधवार को 22 नक्सली मारे जाने की खबर है.

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर में 22 से अधिक नक्सलियों को मारा है. जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें:operation sindoor: 25 मिनट और 9 आतंकी ठिकाने तबाह.. सेना की महिला अफसरों ने बताई कहानी

Related News