सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को बेमेतरा जिला पहुंचे. सहसपुर में उन्होने प्राचीन वट वृक्ष के नीचे चौपाल लगाई. कर जनता से संवाद किया और नन्हें बच्चों को दुलार भी किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सहसपुर में औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों को अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया. इसी दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही श्रीमती पूनम साहू ने अपनी खुशी साझा की और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि “परिवार और बच्चों की जरूरतों को पूरी करने में महतारी वंदन योजना से बड़ी मदद मिलती है”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नन्हीं वेदांशी साहू को गोद में लेकर दुलार किया साथ ही वहां मौजूद छोटे बच्चों को स्नेह किया.
https://x.com/vishnudsai/status/1919670924581695591
इसके बाद दलदली गांव में सीएम साय की चौपाल लगी. जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.