Bharatmala Project
भारतमाला परियोजना में 220 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की जांच करते हुए EOW दशमेश बिल्डर्स के कार्यालय पर छापा मारा. इस दौरान कंपनी के दस्तावेजों की गहन जांच की गई.
बता दें बीते 25 अप्रैल को भारतामाला प्रोजेक्ट मामले में EOW ने प्रदेश के कई ठिकानों में छापा मारा था. इसमें दशमेश इन्फ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल थी. लेकिन तब उसके आफिस बंद होने की वजह से EOW टीम ने उसे सील कर दिया था. अब टीम वहां सारे दस्तावेजों की जांच कर रही है.
Related News
दशमेश इन्फ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड के कई पार्टनर्स में भावना कुर्रे (अभनपुर की पूर्व तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी) और हरमीत सिंह खनूजा (पहले से गिरफ्तार) हैं. भावना कुर्रे पर संदेह जताया गया है कि उन्होंने अपने पति की सरकारी पोजीशन का गलत फायदा उठाकर फर्जी मुआवजा दावों को मंजूरी दिलवाई.