Chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ में कई जगह तेज बारिश के साथ ओले गिरे

गर्मी से राहत लेकिन धान की फसल को नुकसान, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

रायपुर

छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला हुआ है। रायपुर, कोरबा, पेंड्रा समेत कई जगह सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। तेज गर्मी के बीच हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं ओले गिरने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।

Related News

मौसम विभाग ने आज भी 5 जिलों बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद सहित कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट है। यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रविवार देर शाम को रायपुर, बिलासपुर और पेंड्रा सहित कई हिस्सों में अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। कुछ देर की बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। जगदलपुर में दिन का पारा 9 डिग्री लुढ़का है। वहीं कुछ हिस्सों में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज भी अधिकांश जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

प्रदेश में रविवार को सबसे गर्म दुर्ग रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.2°C रहा। वहीं ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा।

राजधानी में रविवार को सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं दोपहर में तेज धूप निकल गई जिसकी वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। रविवार शाम तेज हवा के साथ रात करीब 8 बजे बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश में 5 मिमी से ज्यादा पानी गिरा। इस दौरान कई इलाकों में बिजली बंद रही। रविवार को रायपुर में दिन का पारा 39.3 डिग्री रहा जो सामान्य से करीब 2 डिग्री कम था। आज दिन का पारा 40 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

Related News