रमेश गुप्ता
भिलाई… तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक बुजुर्ग महिला का रास्ता रोक डरा धमका कर कान में पहने सोने के खींनवा चांदी का सूत नाक में पहने सोने के फूली छीनकर मोटरसाइकिल भाग गए थे बुजुर्ग महिला की शिकायत पर थाना रानीतराई पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 304(2),3(5), 61(2)भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर सीसीटीवी के मदद से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से छिन गया सोना चांदी जप्त किया है l
एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा ने बताया कि 17 अप्रैल को करीबन 12 बजे दोपहर को ग्राम बोरेन्दा के एक बुजुर्ग महिला के कान में पहने सोने के खींनवा एक जोड़ी कीमती लगभग 6000 रूपये गले में पहने चांदी का सूत कीमती लगभग 10000 रूपये तथा नाक में पहने सोने के फूली कीमती लगभग 500 रुपए रुपए कुल जुमला कीमती लगभग 16500 को तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झपटमारी कर एक मोटरसाइकिल में बैठकर जरवाय की ओर भाग गए की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर तलाश के दौरान आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रायपुर निवासी इमरान खान, गोपाल ,सतनामी विक्की टांडी तीनों आरोपियों को हिरासत में से लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध करना कबूल किए एवं सोने चांदी के जेवर को अपने स्कूटी के डिक्की में रखना बताए जिस पर थाना रानीतराई के पुलिस द्वारा उपरोक्त सोने चांदी के जेवर को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है l