Sakti news-कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में दो दिव्यांगों को तत्काल दिलाई ट्राईसाइकल

आज जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती

जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में आवेदन करने पहुंचे जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचंदा निवासी कचरा बाई जांगड़े और सहरु राम जांगड़े द्वारा ट्राईसाइकल का आवेदन देकर मांग करने पर तत्काल समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सुनील मिश्रा को निर्देशित कर तुरंत ट्राईसाइकल दिलाई।

जनदर्शन में तत्काल ट्राईसाइकल मिलने पर दोनों ही दिव्यांग हितग्राही बहुत ही खुश हुए और कलेक्टर अमृत विकास तोपनो का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम सोनादुला निवासी श्रीमती मोंगरा बाई बरेठ ने किसान फॉर्मर आईडी में आवेदक के नाम एवं खसरा नंबर अपलोड करने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम परसदा निवासी पंचराम अजय ने नहर निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सकराली के समस्त ग्रामवासियों ने मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली निवासी श्री धनीराम राठौर ने सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार के समस्त ग्रामवासियों द्वारा बंदोरा के दायी तट नहर संभाग खरसिया में दिनांक 10/05/25 तक पानी दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत साकिन वार्ड नंबर 18 स्टेशन पारा सक्ती निवासी अनिल रौतिया ने खगेश कुमार उम्र 29 वर्ष के गुम हो जाने पर खोजने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सोनादुला निवासी फिरतुराम बरेठ ने किसान फार्मर आईडी में खसरा नंबर व नाम जोड़वाने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ठनग़न निवासी श्री नीलांबर प्रसाद मैत्री ने आनावेदकगण के द्वारा स्थगन आदेश के अवहेलना करके मनमानी करने पर मौका जांच करके मकान निर्माण कार्य को रोकने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम खजुरानी निवासी मूलचंद देवांगन ने सातवें वेतनमान एरियर्स की पांचवी एवं छठवीं किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम अरसिया निवासी तीजराम चंद्रा ने स्टॉप डेम में अर्जित भूमि की मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार निवासी सुशील कुमार अग्रवाल ने सीमांकन कराने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Related News

Related News