रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीनियर आईएएस अधिकारियों की पार्टी कैंसिल हो गई है दरअसल, यह पार्टी उच्च शिक्षा विभाग सरकारी खर्च पर कर रहा था आयोजन रायपुर के एक लग्जरी होटल में था लेकिन इनविटेशन कार्ड जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया पर अफसर की यह मौज ट्रोलिंग का शिकार हो गई।
हर तरफ किसी पार्टी के चर्चे थे अब खबर है कि विभाग के अधिकारियों ने इस पार्टी को कैंसिल कर दिया है।
मामला उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। विभाग के सचिव प्रसन्ना आर को प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय में भेजा जा रहा है। उनकी विदाई और आईएएस ऑफिसर एस भारती दासन के विभाग के नए सचिव के रूप में स्वागत के लिए रायपुर के सयाजी होटल में पार्टी रखी गई थी। पार्टी 21 अप्रैल को होनी थी मगर इससे पहले ही पार्टी को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर आयोजन ट्रोल होने लगा और इस बीच आदेश आ गया कि अपरिहार्य कारणों से इस पार्टी को कैंसिल कर दिया गया है। विभाग में किसी ने पार्टी के कैंसिल होने की पीछे की वजह साफ नहीं की है। अब इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं आम है।