Khairagarh Music University
प्रदेश के एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय को हाल ही में नया कुलपति मिला. लेकिन अब उनका विरोध भी शुरू हो गया एबीवीपी ने कुलपति की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग भी कर डाली.
एबीवीपी ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा. जिसमें उन्होने बताया कि जिस प्रो. लवली शर्मा को इंदिरा गांधी कला विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. उन पर कई गंभीर आरोप है. वे जब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय की कुलपति थी तब उन पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप उन पर लगे थे.
जिसके बाद एमपी की सरकार ने उन्हे कुलपति के पद से हटा दिया था. एबीवीपी ने मांग की है कि जिसे दोषी पाकर एमपी की सरकार ने कुलपति के पद से हटाया था. उसे छत्तीसगढ़ में कुलपति का दायित्व दिया जा रहा है जो विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ के साथ गलत है.