Divisional Commissioner inspected- संभागीय आयुक्त ने  नगर पालिका और ग्राम पंचायत गीधा में आवेदन लेने की व्यवस्था का निरीक्षण किया

 

बिलासपुर

सुशासन तिहार 2025 के तहत महादेव कावरे संभागीय आयुक्त बिलासपुर द्वारा जिला मुंगेली के नगर पालिका और ग्राम पंचायत गीधा में आवेदन लेने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । इस दौरान नगरीय क्षेत्र में जहाँ सीमांकन को लेकर शिकायत आई वहीं ग्राम पंचायत में आवास की मांग आई है । कमिश्नर ने उपस्थित कलेक्टर को शिकायत पर कार्यवाही करने कहा है। इस दौरान प्राप्त आवेदन ऑनलाइन भी किए जाएँगे ।

आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है ।5 मई से 31 मई तक शिविर लगाकर निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाएगा ।

इस अवसर पर कलेक्टर मुंगेली राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभाकर पांडे , एसडीएम ज्योति पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Related News