बिलासपुर
सुशासन तिहार 2025 के तहत महादेव कावरे संभागीय आयुक्त बिलासपुर द्वारा जिला मुंगेली के नगर पालिका और ग्राम पंचायत गीधा में आवेदन लेने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । इस दौरान नगरीय क्षेत्र में जहाँ सीमांकन को लेकर शिकायत आई वहीं ग्राम पंचायत में आवास की मांग आई है । कमिश्नर ने उपस्थित कलेक्टर को शिकायत पर कार्यवाही करने कहा है। इस दौरान प्राप्त आवेदन ऑनलाइन भी किए जाएँगे ।
आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है ।5 मई से 31 मई तक शिविर लगाकर निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाएगा ।
इस अवसर पर कलेक्टर मुंगेली राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभाकर पांडे , एसडीएम ज्योति पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।