सैकड़ो की संख्या में सामाजिक जनों ने भाग लिया
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। छत्तीसगढ़ निषाद समाज फुलझर परिक्षेत्र सरायपाली के तत्वाधान में उडे़ला में निषाद समाज द्वारा भगवान राम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सभी निषाद समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में गांव में कलश शोभायात्रा निकालकर भक्त गुहा निषाद राज जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कलश यात्रा, श्रीराम लक्ष्मण माता सीता भक्त गुहा निषाद राज की झांकी गली भ्रमण के लिए निकाली गई। समाज के अध्यक्ष मनीराम निषाद ने उपस्थित समाज के लोग व ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के पुर्वज भक्त गुहा निषाद राज ने, भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराया था जो भगवान राम मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाले हैं हम एैसे गुहा निषाद राज के समाज से जुड़े हैं आप को इस पर गर्व होना चाहिए। हमें अपने अधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत है किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। हम लोगों को चाहिए कि समाज के लिए लोक शिक्षण के प्रति जागरूक हो तभी जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है।
भक्त गुहा निषाद राज श्रृंगवेरपुर के राजा थे और केंवट जाति होने पर भी प्रभु के अनन्य भक्त रहे।
इस अवसर पर सामाजिकजनों द्वारा भगवान श्री राम जी की विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं डीजे धुमाल के धुन में भी भक्त झुमते नजर आए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक कार्तिकेश्वर निषाद, चक्रधर निषाद, रेशम निषाद, ज्योधाराम निषाद, मेघनाथ निषाद, सर्कल अध्यक्ष खिकराम निषाद उडे़ला, शंकर निषाद पथरला, लेवश निषाद बडे़ साजापाली, मोहन निषाद लम्बर, छत्रपाल निषाद डडुमचुवां, डिगेलाल निषाद मोहदा, देवानंद निषाद बिरकोल, संतोष निषाद केना, दुशासन निषाद छुईपाली, मुकेश निषाद, लक्ष्मण निषाद, संतराम निषाद, सुशील, किर्तीलाल कैवर्त, बाबुलाल निषाद, जगमोहन, गजेन्द्र, गुलाब निषाद, चंदरसिंह निषाद, बासुदेव, श्यामलाल निषाद, दयाराम, हरिसिंह निषाद, चित्रसेन, रवि निषाद, तरूण निषाद, रतिलाल, मोहित निषाद आदि सामाजिकजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी शिवा निषाद ने दी।