छग सरकार ने निगम,मंडल बोर्ड और आयोग में की अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति
सुरेंद्र बेसरा के आगमन पर आतिशबाजी और ढोल के साथ भव्य स्वागत
(दिपेश रोहिला)
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा निगम आयोग एवं मंडल के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की सूची जारी की गई है। इसी क्रम में जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जशपुर जिले से सुरेंद्र बेसरा छत्तीसगढ़ अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष, रामप्रताप सिंह छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं शंभूनाथ चक्रवती को माटीकला बोर्ड में अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा गया है।
वहीं इनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है, आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष सुरेंद्र बेसरा के पत्थलगांव आगमन पर भाजपा समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसके पश्चात उन्होंने संकट मोचन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र बेसरा को निगम के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता और व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है पहली प्राथमिकता होगी। ताकि वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें एवं योजनाएं का लाभ लोगों को दिलाने हेतु प्रतिबद्ध रहूंगा।
इस दौरान जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सुनील गर्ग,पार्षद हीरालाल टोप्पो,सतीश गर्ग,रेवा धीवर,जयपाल सिंह राजपूत,चंदन शर्मा,आलोक गर्ग,गुलशन पांडे,प्रेम गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।