कोरिया। कलेक्टर के निर्देश पर खनि अधिकारी भूषण कुमार पटेल एवं उनकी टीम ने जिला कोरिया के पोडी बचरा क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज कलेक्टर के निर्देश पर तहसील पोडी बचरा के ग्राम बवरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि श्री सतीश जायसवाल आत्मज स्व. श्री रमेश चंद, श्री नरेश जायसवाल आत्मज स्व. श्री उमाशंकर तथा श्री राजेश जायसवाल आत्मज श्री सत्यनारायण निवासी बचरा द्वारा अपनी भूमि पर अवैध रूप से खनिज मिट्टी का उत्खनन कर ईंट निर्माण किया गया था।
खनि अमला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खननकर्ताओं को नोटिस तामिल कराते हुए कार्यवाही की और अवैध उत्खनन को तुरंत बंद करा दिया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत की गई है, जिसमें इन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है।
जिला खनिज अधिकारी ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, ताकि जिले में खनिज संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
 
	
 
											 
											 
											 
											