Rajnandgaon : पेंशनरो को भी अपनेअधिकारो के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है: सुरेश राष्ट्रीय अध्यक्ष

पेंशनरो को भी अपनेअधिकारो के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है: सुरेश राष्ट्रीय अध्यक्ष

रिपोर्टर-के एस ठाकुर
राजनांदगांव/ डोगरगढ़। हम सेवा से रिटायर्ड हुए हैं पर आज भी हम टायर्ड है ।अपने अधिकारो के लिए हम सदैव संघर्ष करते रहेंगे ।हमारी एकता ही हमें अधिकार दिला सकती है। उगताशय के विचार भारतीय राज्य मेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी एच सुरेश जी ने डोगरगढ़ के छीर पानी प्रांगण में आयोजित पेंशनरों के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की असिंदी से संबोधन किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा वीणा वादिनी, ज्ञानदायनी मां सरस्वती एवं मां बमलेश्वरी की चित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया ।सर्वप्रथम अतिथियों का मल्यहार से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि सुरेश जी ने कहा कि जब-जब हमारे अधिकारों का हनन हुआ है तब तक भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के द्वारा ही राज्य एवं केंद्र स्तर पर स्तर पर सरकार के समक्ष अपनी बातें रखी है ।कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे तहसील शाखा डोंगरगढ़ के अध्यक्ष नायक ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहां की सरकार कर्मचारी एवं पेंशनरों को मिलने वाले लाभ हमेशा विलंब से देती है और देय तिथि से लाभ न देकर के घोषित तिथि से देती है ।जिससे लाखों पेंशनरो को अत्यधिक आर्थिक क्षति होता है । कार्यक्रम के आयोजक जिला राजनंदगांव के जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते कहां की हम सतत प्रयास में है कि प्रत्येक तहसील में हमारे साथी हमसे जुड़े और तहसील स्तर पर संगठन को सक्रिय मजबूत करें ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष की आसंदी से वीरेंद्र नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अपने अधिकारों को ज्ञान रहना जरूरी है ताकि जब-जब हमें अधिकार से वंचित किया जाए तो हम उसके विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर सके। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सदैव पेंशनरों के हित में अपनी बातें सरकार और केंद्र सरकार तक हमेशा रखती रही है । वर्तमान में हमारी सबसे बड़ी समस्या धारा 49( 6 )है जिससे मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत समय-समय पर मिलने वाली महंगाई राहत लाभ के लिए हमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी दबाव बनाना पड़ेगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए बी के वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पेंशनर साथियों की समस्याओं तथा उनकी परेशानियों को दूर करने की दिशा में सार्थक प्रयास करने चाहिए।

Related News

चाहे हसके लिए जिला स्तर पर या फिर राज्य स्तर पर आवाज रखती पड़े । पेंशनर साथियों की बातें रखते हुए के एस ठाकुर ने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी जिस माह सेवा निवृत्ति होता है उसके पूरे सेवाकाल के दायित्व निर्वाह के परिणाम स्वरूप उसे मिलने वाली समस्त क्लेम दावे की संपूर्ण राशि इसी तिथि को दिया जाना चाहिए, किंतु कई कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के कई माह तक राशि नहीं मिलती जो की बहुत ही दुखदाई एवं खेद जनक है । जिला शाखा की ओर से कार्यक्रम के अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति प्रतीक भेंट किया गया । कार्यक्रम की अतिथियो के कर कमलो से नए सदस्यों को सदस्यता प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट किए गए ।धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते हुए जिला शाखा सचिव डी के पांडे ने सभी अतिथियों का, उपस्थित पेंशनर साथियों का तथा उन सभी का जिनका की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग कार्यक्रम को मिला है विशेष कर उपस्थित मातृशक्ति बहनों सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related News