पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास में ईडी की कार्रवाई पर भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथों
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास में ईडी की छापेमार कार्रवाई पर बड़ा बयान देते हुए इसे केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की बौखलाहट बताया है।
विधायक चातुरी नंद ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूरे देश में भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता को भाजपा पचा नहीं पा रही है और हताशा में केंद्र की एंजेसियों को आधारहीन तथ्यों के साथ द्वेषपूर्ण कार्रवाई पर आमदा है। उन्होंने कहा कि सीडी मामले में कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षडय़ंत्र बेनक़ाब होने के बाद भाजपा का झूठ जनता के बीच खुलकर सामने आ गया है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता सब अच्छे से समझ रही हैं। सत्ता के दम पर विपक्षी नेताओं पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए द्वेषपूर्ण कार्रवाई का कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देगा।
विधायक चातुरी नंद ने कहा प्रदेश में विपक्षी नेताओं को डराया जा रहा है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने का बड़ा षड्यंत्र सत्ताधारी भाजपा ने किया है। कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ रही और भाजपा सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा सरकार ने भूपेश बघेल को तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष रहने के दौरान भी सत्ता के बल पर खूब प्रताडि़त किया था लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा की द्वेषपूर्ण कार्रवाई को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था। विदित हो कि विधायक चातुरी नंद समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य विधायक बड़ी संख्या में विधानसभा से सीधे भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पहुंचे थे और कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
Related News