राजकुमार मल
भाटापारा। प्रथम अंडर 23 नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप गुवाहाटी (असम) में 18 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित हो रहे प्रथम अंडर 23 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शहर के बास्केट बॉल खिलाड़ी पंकज साहू का चयन हुआ है । जिला बलौदाबाजार-भाटापारा बास्केटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार मल ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि बलौदाबाजार – भाटापारा जिला बनने के बाद और पहली बार हो रहे अंडर 23 बास्केटबॉल नेशनल प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ी का चयन हुआ है ।
विगत दिनों भिलाई में आयोजित चयन ट्रायल प्रतियोगिता में पंकज ने जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से भाग लिया था चयन ट्रायल पश्चात 5 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक रायगढ़ में प्री नेशनल कोचिंग कैंप छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केट बॉल संघ और जिला बास्केट बॉल संघ रायगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ की टीम के लिए कोचिंग कैंप लगाया गया है । साथ ही यह भी ज्ञात हो कि इस वर्ष पहली बार बलौदाबाजार – भाटापारा जिला बॉस्केट बॉल के माध्यम से जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए लगातार चयनित हो रहे है और छत्तीसगढ़ टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 74 वीं सीनियर नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप जो कि गुजरात के भावनगर में 5 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित हुई जिसमें शहर के खिलाड़ी सिद्धांत जाधव का चयन हुआ था ।
यूथ नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप में 29 नवम्बर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के लिए शहर के युवा खिलाड़ी मेराज खान का चयन हुआ था ।
इस तरह जिला बास्केट बॉल संघ के निर्देशन में जिले के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केट बॉल की टीम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी गिरीश वाढेर, फारुख अहमद, राजकुमार मल, अरुण गुप्ता,आलोक गुप्ता,अभिषेक फिलिप,डॉ विकास आडिल, शरद पंसारी, निर्मल जांगड़े, समी अहमद आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।