Cg news – बिलासपुर कानन जूलॉजिकल पार्क में लॉयन ‘भीम’ की मौत

15 दिनों से छोड़ दिया था खाना

बिलासपुर 

बिलासपुर में कानन-पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में लॉयन ‘भीम’ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शेर 15 दिन से बीमार था और खाना छोड़ दिया था। प्रबंधन का कहना है कि किडनी में इंफेक्शन के चलते उसकी मौत हुई है। गुजरात के गिर नेशनल पार्क के विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर उसका इलाज चल रहा था। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। इधर, जूलॉजिकल पार्क में किडनी फेल होने से लगातार वन्य प्राणियों की मौत पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी 2 बाघ शावकों की मौत किडनी इंफेक्शन से हो चुकी है। कुछ और वन्यप्राणी भी इस बीमारी का शिकार हुए हैं। यहां इस बीमारी का इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह भी बेअसर साबित हो रही है।

रोहतक जू से कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में लाए गए लायन भीम की तबीयत बीते 17 फरवरी को खराब हो गई थी। तब से उसने खाना छोड़ दिया था। वह केवल पानी पी रहा था। शुरुआत के दो-चार दिनों तक प्रबंधन ने ऐसे ही उसका इलाज किया। तब जूलॉजिकल पार्क के डॉ. चंदन शहर से बाहर थे। उनके लौटने के बाद उसका इलाज शुरू हो सका।

Related News