Korba : कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट में उतरे सीएमडी जेपी द्विवेदी, उत्पादन, ओबी एवं डिस्पैच गतिविधियों की समीक्षा की

कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट में उतरे सीएमडी जेपी द्विवेदी, उत्पादन, ओबी एवं डिस्पैच गतिविधियों की समीक्षा की
  • उत्पादन बढ़ाने टीम को किया निर्देशित

उमेश डहरिया
कोरबा। आज रविवार दिनांक 23 फरवरी 2025 को सीएमडी श्री जेपी द्विवेदी द्वारा कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया गया। दौरे के दौरान श्री द्विवेदी ने खदान के विभिन्न पैच में जाकर उत्पादन, ओबी एवं डिस्पैच गतिविधियों का निरीक्षण किया।

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की एवं दैनिक उत्पादन एवं डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दौरे के दौरान निदेशक तक. (संचालन सह योजना-परियोजना) श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र श्री राजीव सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण सर के साथ रहें

Related News

Related News