जिला पंचायत सदस्य हेतु सभी 99 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य
अभ्यर्थी 06 फरवरी तक कर सकेंगे नाम वापसी
सरगुजा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की प्रक्रिया 03 फरवरी को पूर्ण हुई। अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदनों के स्क्रूटनी की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक जिला पंचायत के सदस्य हेतु 14 पदों के लिए 99 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, संवीक्षा के पश्चात सभी 99 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए।
बता दें अभ्यर्थी 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी, द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी तथा तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर की जाएगी। प्रथम चरण का परिणाम 20 फरवरी, द्वितीय चरण का परिणाम 23 फरवरी, तृतीय चरण का परिणाम 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में ही घोषित किया जाएगा।