Sakti news- सारागांव में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने गृहग्राम सारागांव में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय रामनिवास राठौर, महेश राम देवांगन, देवी राठौर दीक्षा यादव सभी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा भगवान के आगे किसी के नहीं चलती इस मृत्यु लोक में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है और आप लोगों के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं जब भी आप मुझे याद करेंगे। हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर के गणमान्य नागरिक एवं दुरदराज से आए हुए जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

 

Related News