Secretary of BCCI-देवजीत सैकिया बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने

प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष बने, दोनों को निर्विरोध चुना गया

मुंबई। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने हैं, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल जरनल मीटिंग में निर्विरोध चुने गए। सैकिया और भाटिया ने पिछले हफ्ते नामांकन भरा था। उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा।
सैकिया ने पिछले महीने दिसंबर में पूर्व सचिव जय शाह की जगह संभाली थी। उन्हें इंटरिम सेक्रेटरी बनाया गया था। जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनाए गए हैं, इस वजह से उन्होंनेबीसीसीआई सचिव पद छोड़ दिया था।
मीटिंग के बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा- इस स्त्ररू का एक ही एजेंडा था, बीसीसीआई सेक्रेटरी का चुनाव। उन्होंने बताया कि आईपीएल-2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। देवजित सैकिया 6 दिसंबर को ही बीसीसीआई के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए थे। वह असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। उन्होंने जय शाह की जगह ली।

Related News