**बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: आरोपियों को कड़ी सजा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन….

सरायपाली :- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के खिलाफ नगर के पत्रकारों , जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों में बेहद आक्रोश है । इस संबंध में नगर व क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी । श्रद्धांजलि सभा में आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी व त्वरित कार्यवाही के लिए राज्य शासन का आभार भी व्यक्त भी किया गया । सभा मे आरोपीयो को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग के साथ ही राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किये जाने की मांग की गई ।

इस संबंध में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) नम्रता चौबे को आज उनके कार्यालय जाकर सौंपा गया । एसडीएम नम्रता चौबे ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुवे कहा कि पत्रकारों की भावनाओ को शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के माध्यम से आवगत कराया जायेगा ।

इस अवसर पर दिलीप गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , रोमी सलूजा , सुरेश गुप्ता , भगवान दास छायाकान्त भट्ट , जनाब खान , सौरभ गोयल ,टिकेस्वर मिश्रा आदि पत्रकार उपस्थित थे ।

Related News