कोरिया 6 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु राष्ट्रीय निगमों के सहयोग से कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। लेकिन, वसूली में कमी के कारण इन योजनाओं में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।
बता दें राज्य विभाजन के बाद से 31 मार्च 2024 तक निगम ने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया, लेकिन शत-प्रतिशत वसूली न होने के कारण राष्ट्रीय निगमों को ऋण राशि वापसी में कठिनाई हो रही है।
वसूली तेज करने के निर्देश
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले के सभी तहसीलदारों को जिला अंत्यावसायी से सूची लेकर हितग्राहियों से ऋण वसूली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे हितग्राहियों का चिन्हाकन करने को कहा जो ऋण लेने के बाद एक बार भी पैसे जमा नहीं किए हैं या भूल गए हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने किसानों द्वारा धान बिक्री के दौरान प्राप्त भुगतान को ध्यान में रखते हुए, ऋण प्राप्त हितग्राही किसानों से उनकी ऋण राशि की वसूली के लिए सहकारी समितियों और बैंकों के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
समय पर ऋण राशि जमा करने की अपील
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले के सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे समय पर ऋण राशि का भुगतान कर योजनाओं का लाभ उठाएं और अन्य हितग्राहियों के लिए अवसर सुनिश्चित करें।
डिफॉल्टरों पर सख्त कार्रवाई
निगम ने स्पष्ट किया है कि डिफॉल्टर हितग्राही और उनके जमानतदारों की संपत्ति पर नियमानुसार जब्ती और वसूली की कार्रवाई की जाएगी। संपत्ति की नीलामी और कानूनी प्रक्रिया तेज करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों से सहयोग लिया जाएगा।
जिले में 4.52 करोड़ रुपए की वसूली शेष
कोरिया, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश देवांगन ने जानकारी दी है कि बैकुंठपुर, पटना, सोनहत एवं पोड़ी बचरा तहसील के अंतर्गत 290 हितग्राहियों को 4 करोड़ 51 लाख 81 हजार 556 रुपए का ऋण वितरण किया गया था, जिसमें से 1 करोड़ 33 लाख 38 हजार 708 रूपए की वसूली की गई है। इन हितग्राहियों से वसूली हेतु जो शेष राशि है, उसमें मूलधन 2 करोड़ 71 लाख 35 हजार 656 रुपए है, ब्याज 80 लाख 25 हजार 592 रुपए, दंड ब्याज 1 करोड़ 1 लाख 1 हजार 454 रुपए है, इस तरह कुल 4 करोड 52 लाख 62 हजार 702 रुपए की वसूली किया जाना शेष है। बता दें अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक 10 लाख 3 हजार 793 रुपए की वसूली हुई है।
वसूली अभियान की योजना
जिले के सभी तहसीलों में वसूली अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। ‘ऋण वसूली शिविर’ आयोजित कर हितग्राहियों को ऋण अदायगी की प्रक्रिया और इसके महत्व को समझाया जाएगा।