सक्ती: सक्ती जिले के सरजुनी गांव में गबेल दिनदयाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कलश यात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने वेदव्यास को सिर पर रखकर पूरे गांव में भक्ति के साथ भ्रमण किया।
गांव में जगह-जगह भक्तगण “राधे-राधे” और “हरे कृष्णा” के जयघोष के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए, जिससे पूरा सरजुनी ग्राम भक्तिमय माहौल से गूंजायमान हो उठा।
व्यास पीठ से भागवताचार्य राजेंद्र शर्मा ने कथा के दौरान धुंधकारी और ज्ञान-वैराग्य की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही धुंधकारी जैसे पापी को मुक्ति प्राप्त हुई थी। आचार्य ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाता है और मोक्ष की प्राप्ति कराता है।
कथा के दौरान उन्होंने धुंधकारी की कहानी सुनाई कि कैसे गलत संगत में पड़कर उसने अपनी माता की हत्या कर दी और बाद में उसे उन्हीं महिलाओं ने मार डाला। धुंधकारी भूत-प्रेत योनि में भटकता रहा, लेकिन उसके भाई गोकर्ण ने भागवत कथा का आयोजन कर उसे मुक्ति दिलाई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव के साथ कथा का आनंद लिया।