बुमराह ने ट्रैविस हेड को शून्य पर बोल्ड किया, लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट
मेलबर्न । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में 4 विकेट पर 241 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श नाबाद हैं।
ट्रैविस हेड शून्य पर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (57 रन) को भी आउट किया। बुमराह ने ख्वाजा को टेस्ट में 5वीं बार आउट किया है। मार्नस लाबुशेन (72 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60 रन) रवींद्र जडेजा का शिकार बने।
इंडियन टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्वीनी बाहर हुए हैं। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।