अजय चंद्राकर नें गिनाई सरकार के 1 साल की उपलब्धि..!को लेकर अजय चंद्राकर की preswart

भाजपा पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने साय सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रेस वार्ता लेकर शायद सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि

साय सरकार की 1 साल कैसे बिता इस बदलाव का वर्ष रहा छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ा प्रशासन पर क्या प्रभाव पड़ा लोगों को सुविधा कैसे विस्तारित हुई और हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं यदि हम 5 साल की तुलना करें या तुलनात्मक अध्ययन करें तो सुशासन शब्द निकला जो सुशासन कैसी होनी चाहिए ये साय सरकर नें एक साल मे पूरा किया…. 21 क्विंटल धान 3100 मे खरीदी का वादा किए है 50 हजार करोड़ रूपये किसानो के खाते मे जायेंगे,, बकाया बोनस हमने जारी किया… 70लाख माताओ को 6530 करोड़ मातृवंदन का मिल रहा..

पिछले 5 सालों मैं प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत नहीं होता था क्योंकि उसके सामने प्रधानमंत्री का फोटो लगा होता था, 18 लाख परिवार को स्वीकृत कर दिए है… 2036 तक sgdp 36 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य साय सरकार नें रखा है… हम आमजनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे…

बाइट :-अजय चंद्राकर (bjp विधायक )