Student dies due to anemia: बीजापुर के पोटाकेबिन हॉस्टल में बिगड़ी तबीयत

बीजापुर के पोटाकेबिन हॉस्टल में बिगड़ी तबीयत

पनीर-पूड़ी खाने से बच्ची ने भी तोड़ा था दम

बीजापुर। जिले में 10वीं की छात्रा की खून कमी की वजह से मौत हो गई है। छात्रा पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डिस्चार्ज हुई तो परिजन घर लेकर गए, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। 3 दिन में ये दूसरी छात्रा की मौत है। दरअसल, छात्रा का नाम विमला कवासी है, जो जिले के नैमेड गांव के पोटाकेबिन में रहकर कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। वहीं 23 नवंबर को उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद हॉस्टल वार्डन ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद 26 नवंबर को उसे डिस्चार्ज कर छात्रावास लाया गया था।

दोबारा बिगड़ी थी तबीयत
वहीं फिर से उसकी जब तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल रेफर किया था। 28 नवंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। हालत में सुधार देखने के बाद उसे 3-4 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
https://aajkijandhara.com/reena-giri-murder-case-mother-in-law-and-father-in-law-got-the-murder-done-by-giving-betel-nut/

घर लेकर चले गए थे परिजन
जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया ने बताया कि पेरेंट्स उसे घर ले जाने आवेदन दिए थे, जिसके बाद उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया था। उसकी तबीयत के बारे में लगातार पूछा जा रहा था। परिजनों ने बताया था कि तबीयत ठीक है। 12 दिसंबर को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहीं मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

Related News

Related News