CG News: राजाराव पठार मेला देखकर लौट रही पिकअप पलटी, 24 लोग घायल…

चारामा:  चारामा राजाराव पठार से मेला देखकर लौट रही पिकअप का टायर फटने से पिकअप पलट गई। पिकअप के पलटने से उसमे सवार सभी 24 लोग घायल हो गये। जिसमे 15 लोगो को को बेहतर ईलाज हेतु रिफर किया गया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार सभी बालोद जिला के गुरूर थाना अर्न्तगत नारागाँव से राजाराव पठार मेला देखने मंगलवार को गये थे और वापसी लगभग 08 बजे आते समय मरकाटोला केम्प के पास अचानक पिकअप का सामने का टायर फट गया। जिसे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिससे उसमे सवार सभी 24 लोग घायल हो गये, जिन्हें 108 सहित अन्य माध्यमो से चारामा अस्पताल लाया गया। जिसमे सभी महिलाएँ और कुछ बच्चे थे, सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमे 15 को गंभीर चोट होने के चलते बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल कांकेर रिफर किया गया। वही हादसे के बाद आम जनता मे पुलिस की इस व्यवस्था पर नाराजगी देखी गई कि एक पिकअप पर 24 लोग भरकर ले जाये जाते है। जिस पर पुलिस कोई कार्यवाही क्यो नही करती है, जबकि मोटर साईकिल के कागज नहीं होने पर जुर्माना लगा देती है। जबकि अक्सर ऐसे चित्र देखे जाते है जब शादी या अन्य ऐसे छट्टी व अन्य कार्यकमो मे लोग एक गाडी पर ओव्हरलोड होकर एक जगह से दुसरे जगह जाते है।

Related News

Related News