हिमांशु/राजधानी रायपुर के अभनपुर में प्रधान पाठक के द्वारा महिला बीईओ के साथ मारपीट का मामला सुर्खियों में है… Cctv के मुताबिक दफ्तर में अन्य लोगों के मौजूदगी में प्रधान पाठक ने महिला बीईओ पर फाइल उठाकर हमला करते हुए गला दबाने की कोशिश की है। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि अपराध जमानती था इसलिए हेड मास्टर को थाने से जमानत दे दी गई।

 

बताया जा रहा है कि, सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए BEO के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। जिसे लेकर विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले जाकर पानी पिलाया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, हेड मास्टर राजन बघेल बीईओ कार्यालय में उससे घुसकर मारपीट की और गला दबाया।

 

मारपीट का VIDEO हुआ वायरल…

वीडियो में दिख रहा है कि, हेडमास्टर राजन की BEO धनेश्वरी के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद गुस्साए प्रधान पाठक ने बीईओ कक्ष में हाथापाई करने लगा। इस दौरान महिला बीईओ की गला दबा दिया। कार्यालय के स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाते हुए प्रधान पाठक को बाहर ले गए। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

मामला मीडिया में आने के बाद कार्रवाई….

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया और अंततः संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पाण्डेय नें मामला संज्ञान में लेते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर कसडोल विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ट्रांसफर कर दिया..!