Ruckus in women’s police station: लव मैरिज के बाद पुलिस के सामने भिड़ गए दोनों पक्ष के लोग

लव मैरिज के बाद पुलिस के सामने भिड़ गए दोनों पक्ष के लोग

दुर्ग। भिलाई के महिला थाने में सोमवार रात को लडक़ी और लडक़ा पक्ष ने जमकर बवाल काटा। दोनों पक्ष के लोग पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए। दरअसल यह पूरा विवाद बालिग लडक़ी और लडक़ा के बीच प्रेम विवाह को लेकर है। लडक़ी का नाम शैवी ताम्रकार है। वो बीएसपी के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी है। उसने बीते 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देश पाण्डेय से प्रेम विवाह किया था।

बालिग शैवी भिलाई के एक स्कूल में पढ़ाती थी और आशुतोष उसी स्कूल में ड्राइवर का काम करता है। यह रिश्ता लडक़ी के घरवालों को मंजूर नहीं था इसलिए शैवी को भागकर शादी करनी पड़ी। जब शैवी स्कूल से आशुतोष के साथ भागी तो उसके बाद उसके माता-पिता ने नेवई थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
https://aajkijandhara.com/murder-of-a-farmer-who-went-to-the-field-to-guard-the-paddy/

पुलिस लडक़ी की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लडक़ी और लडक़ा नेवई थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को बताया कि वो भागे नहीं बल्कि उन्होंने रायपुर में आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। लडक़ी और लडक़ा बालिग होने से थाना प्रभारी ने उनका बयान लिया और छोड़ दिया। इसके बाद एसडीएम दुर्ग के सामने भी दोनों के बयान दर्ज हुए। चूंकी मामले की शिकायत पिता ने थाने में की थी, इसलिए दोनों लडक़ा-लडक़ी को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था। लडक़ी अपने पति और ससुर के साथ रायपुर के दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने सोमवार शाम को पहुंचे थे। इसी दौरान वहां लडक़ी के माता-पिता और मामा व अन्य लोग आ गए।

Related News

लडक़ी ने अपने माता-पिता और मामा पर मारपीट का लगाया आरोप
महिला थाने में ही दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। इससे भिलाई नगर थाना प्रभारी और पुलिस बल वहां पहुंच गया। लडक़ी शैवी का आरोप है कि वो अपने ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा ही रही थी कि अचानक उसके मामा, पापा और मां आए और गला पकडक़र उसे मारने लगे। उन लोगों ने उसके ससुर को भी मारा, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा।

मामले की जांच की जा रही: थाना प्रभारी
महिला अधिवक्ताओं ने भी आरोप लगाया कि लडक़ी के परिजनों ने पुलिस की शह पर उनके साथ भी हुज्जतबाजी की। उनकी कालर पकड़ी। इसके बाद देर रात उन लोगों ने भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दी है। टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। शैवी के पिता स्वतंत्र ताम्रकार का कहना है कि उनकी बेटी एक अच्छे घर से पढ़ी लिखी और होशियार है। ऐसे में वो एक ड्राइवर लडक़े से क्यों शादी करेगी। उनका कहना है कि उनकी बेटी को लडक़ा, स्कूल की प्रिंसिपल और उसके घर वालों ने गुमराह किया है।

Related News