CC road approval: सीसी रोड स्वीकृति के नाम पर ‘कलेक्टर’ ने मांगा कमीशन

सीसी रोड स्वीकृति के नाम पर ‘कलेक्टर’ ने मांगा कमीशन

 सरपंच की सतर्कता से आया पकड़ में

जांजगीर-चांपा। समय के साथ अपराध के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं. ऐसा ही मामला थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा में सामने आया, जहां कलेक्टर बनकर आरोपी ने फोन पर सीसी रोड की स्वीकृति का हवाला देते हुए सरपंच से कमीशन की मांग की. शक होने पर सरपंच ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा.

थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को जिला कलेक्टर बताकर ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपया का सीसी रोड स्वीकृति होने की बात कहते हुए 10 प्रतिशत कमीशन के लिहाज से एक लाख की मांग करने लगा.
कथित कलेक्टर ने बताया कि स्वीकृत राशि एक सप्ताह में उसके खाते में आ जाएगी. सरपंच ने शक होने पर थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने धारा 318(4), 319(2), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.
https://aajkijandhara.com/fight-for-the-chair-entry-of-the-third-in-the-ongoing-war-between-two-lecturers/

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में बलौदा थाना उनि. राजेश कुमार शाह ने स्टाफ के साथ सायबर सेल की मदद से आरोपी दिनेश अजगल्ले को बिलासपुर से पकड़ा. पूछताछ में आरोपी के जुर्म स्वीकार करने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया.

Related News

Related News