नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार को धक्का मारकर गिराया
फिर बैग छीनकर भाग निकले
रायपुर। रायपुर में रियल एस्टेट कंपनी के सुपरवाइजर से गुरुवार को 20 लाख रुपए की लूट हो गई। बदमाशों ने बाइक सवार युवक को धक्का मारकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही साइबर एंड एंटी क्राइम टीम मौके पर पहुंची है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कमल विहार स्थित इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सुपरवाइजर मनोज कुमार ध्रुव बैग में रुपए लेकर काम के सिलसिले में निकला था। इसी दौरान वेंकट अस्पताल के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। फिलहाल पुलिस सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही है।
सुपरवाइजर मनोज कुमार ध्रुव ने बताया कि, वह रुपए लेकर घर से बाइक पर ऑफिस के लिए निकला था। रकम ऑफिस की ही थी। रुपयों से भरा बैग उसने आगे टंकी पर रखकर हाथ से पकड़ा हुआ था। मोबाइल बैग की साइड पॉकेट में था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार आया और उसने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस पर मनोज ने मोबाइल पकड़ लिया तो बदमाश ने उसकी बाइक को पैर से मारा और बैग छीनकर भाग गया। बदमाश के धक्के से मनोज बाइक सहित सड़क किनारे नाली में जाकर गिर पड़ा।
मनोज ने बताया कि बाइक सवार 2 लड़के थे। पहले एक युवक अकेले बाइक पर आया था, लेकिन जब गिरा तो उसने देखा कि वहां एक अन्य युवक भी आ गया। दोनों बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था।
एडिशनल एसपी ग्रामीण, कीर्तन राठौर ने बताया कि, सुपरवाइजर अपने घर से बाइक पर रुपए लेकर आ रहा था। इस दौरान सेक्टर-5 में पीछे से आया बाइक सवार डिक्की से लेकर भाग गया। शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।