हिंगोरा सिंह
Sarguja Police and Cyber Volunteer : साइबर जागरुकता के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन
Sarguja Police and Cyber Volunteer : सरगुजा ! साइबर जागरूकता अभियान के साथ सरगुजा पुलिस एवं साइबर वालेंटियर द्वारा जिले के छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन से छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना एवं सामाजिक, साइबर सुरक्षा के मुद्दों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना हैं ।
प्रविष्टि भेजने का तरीका:
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों के साथ ही अपना नाम, पता, उम्र, कक्षा, पता एवँ फोन नंबर के साथ ईमेल या व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेज सकते हैं:
ईमेल : socialsurguja@gmail.com
व्हाट्सएप्प : 9201091042 (पुलिस मितान नंबर)
प्रतियोगिता का विषय सामाजिक मुद्दों और साइबर जागरूकता से जुड़ा हो सकता है।
सभी छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत की गई प्रविष्टियों को प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा।
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि: [15/10/2024]
Sarguja Police and Cyber Volunteer : प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने कौशल का प्रदर्शन करें एवं साइबर सम्बन्धी मामलो मे जागरूक रहे।