Saraipali : बच्चो के प्रतिभा को देखकर हुई काफी प्रभावित
Saraipali : सरायपाली :- सरायपाली स्थित दिव्यांग बच्चो के श्रवण बाधित स्कूल उड़ान में नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चो के मनोरंजनार्थ। दिव्यांग बच्चों , उनके पालकों व परिचितों के साथ मिलकर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सरायपाली की एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे विशेष रूप से उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चो के साथ मिलकर गरबा नृत्य ने भाग लिया व उन्हें खुशी प्रदान की । दिव्यांग बच्चे एसडीएम को अपने पास पाकर काफी प्रफुल्लित हुवे तो वही एसडीएम भी बच्चो के प्रतिभाओं व बेहतरीन स्कूल प्रबंधन को देखकर काफी प्रभावित हुईं ।
नगर ने उड़ान नाम से एक दिव्यांग स्क्युल का संचालन जन विश्वास सेवा समिति महासमुंद द्वारा किया जा रहा है । उस स्क्युल मे आसपास क्षेत्र के लगभग 30 दिव्यांग बच्चे इस आवासीय विद्यालय में अध्ययन करते हैं । इस स्कूल मे समय समय पर बच्चो के मनोरंजनार्थ विभिन्न राष्ट्रीय पर्व व अन्य त्योहारों का आयोजन उसी तरह आयोजित होता है जिस तरह घरों व अन्य स्कूलों में मनाया जाता है। इस दिव्यांग स्कूल में अनेक लोग अपने जन्मदिन व अन्य अवसरों पर फल फ्रूट , मिठाईयां व अन्य सामग्री लाकर इन वच्चो के साथ खुशी समख करते हैं !
नवरात्रि के पावन अवसर पर और दिव्यांग बच्चों की खुशी के लिए विद्यालय परिसर पर समिति द्वारा एक दिवसीय गरबा कार्यक्रम रखा गया । समिति के अध्यक्ष सुश्री उमा साहू ने बताया की सर्वप्रथम माँ जगदम्बा भवानी की आरती कर बच्चों, स्कूल स्टाफ एवं कोमल ब्यूटी पार्लर से पूरी टीम साथ मिलकर गरबा नृत्य किया।
Saraipali : कार्यक्रम में आसपास की महिलाओ व बच्चो के संग एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे भी शामिल होकर सभी के साथ गरबा नृत्य कार्यक्रम ने भाग लिया ।
एसडीएम ने कहा कि आज इन दिव्यांग बच्चो जे साथ शामिल होने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है । साथ ही दिव्यांग बच्चो की प्रतिभा की भी उन्होंने काफी प्रशंसा की । समिति के सदस्यगण हेमंत साहू , कमला साहू, स्कूल स्टाफ गुलशन साहू, अर्चना,कल्पना, कोमल , पुष्पा परेसवर उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग किया ।