Jagdalpur : प्रचार सामग्री के साथ पकड़े गये दो नक्सली

Jagdalpur :

Jagdalpur :  छत्तीसगढ़ में दो नक्सली प्रचार सामग्री के साथ पकड़े गये

Jagdalpur :  जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में दो नक्सलियों को नक्सली प्रचार सामग्री के साथ पकड़ा गया है।


बीजापुर जिले के थाना जांगला का बल थाना 29 सितंबर को थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली, पोटेनार, बरदेला की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकला था।

अभियान के दौरान बरदेला एवं बड़े तुंगाली के मध्य जंगल के कच्चे रास्ते पर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।


पकड़े गए जोगो माड़वी और सोनीलाल उरसा मिलिशिया सदस्य हैं। उनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन द्वारा आम जनता को बरगलाने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से लिखे गए पैंपलेट बरामद किए गए।

Bollywood actor govinda : लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करते समय बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, हालत स्थिर


Jagdalpur : पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धाराओं में प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

Related News