Kondagaon : केशकाल महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
Kondagaon : कोंडागांव ! केशकाल महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना महेश बघेल केशकाल दंडकारण्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा केशकाल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव जामगांव में सफाई अभियान चलाकर गांव की गलियां, चौक चौराहे, खेल मैदान एवं रोड किनारे मौजूद प्लास्टिक तथा पॉलिथीन कचरे को कूडादान में इकट्ठा कर लोगों को स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया।
Kondagaon :इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य एस डी सोनवानी, नेतृत्वकर्ता कार्यक्रम अधिकारी तोरण लाल साहू के साथ एनएसएस स्वयंसेवक अनुज पोटाई, कुसुम देहरी, रमशीला मरकाम, मोहिंद कुमार, अनिल कुमार, आदि 55 एनएसएस स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।