Indian police weightlifting : प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल….आइये देखे सूची

Indian police weightlifting :

रमेश गुप्ता

Indian police weightlifting :  प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल

 

 

Related News

Indian police weightlifting :  भिलाई ..प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 में वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, और योगा इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर, और 04ब्रोंज सहित कुल 12मेडल अपने नाम किए, जो इस आयोजन में सबसे अधिक है।

प्रतियोगिता में अन्य पुलिस टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

बीएसएफ (BSF): 03 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।

राजस्थान पुलिस: 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीते।

छत्तीसगढ़ पुलिस: 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल जीते।

एसएसबी (SSB): 02 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।

पंजाब पुलिस: 01 गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल प्राप्त किए।

उड़ीसा पुलिस: 01 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 02 मेडल जीते।

सीआरपीएफ (CRPF): 01 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 02 मेडल प्राप्त किए।

महाराष्ट्र पुलिस: 01 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि दीपांशु काबरा, एडीजीपी, पीएचक्यू रायपुर, जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवम दिवाकर प्रसाद सिंह, रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

cleanliness is service campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान की लहर,  गुमगराकला गांव में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन….देखे VIDEO

 

Indian police weightlifting :  इस प्रतियोगिता ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा दिया है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया, जिससे इस प्रतियोगिता को एक उच्च स्तर की सफलता मिली।

Related News