Saraswati Cycle Distribution Scheme : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरनाईंदादर में कक्षा 9वीं के 51 छात्राओं को सरस्वती साइकल वितरण
Saraswati Cycle Distribution Scheme : बसना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरनाईंदादर में कक्षा 9वीं की 51 छात्राओं को सरस्वती साइकल वितरण योजना के तहत साइकल का वितरण किया गया है। साइकल प्राप्त होने की खुशी इनके चेहरे पर साफ झलक रही थी, पैदल आने वाली छात्राओं को स्कूल आने में सुविधा होगी।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरनाईदादर में अध्ययनरत 51 छात्राओ को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कर साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरप्रसाद पटेल अध्यक्ष भाजपा मंडल पिरदा ने कहा कि योजना तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं को शासन से मिला उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए योजना वरदान है. इससे छात्राएं अपने अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है. पूर्वात्ति सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था। मैं धन्यवाद देना चाहता हु की माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का योजना को पुनः चालू कर सभी बेटियो को उपहार दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य एस. के. भोई ने कहा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है। इसके सांथ सांथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Pushp Still Chemal Mines : नियम शर्तों का पालन नहीं, सेफ्टी जोन क्षतिग्रस्त
Saraswati Cycle Distribution Scheme : कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मंडल महामंत्री राजकुमार पटेल, मंडल महामंत्री इंदल बरिहा, मीडिया प्रभारी हरिकेश भोई, शाला विकास समिति अध्यक्ष दीनदयाल भोई, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद प्रधान, साधकराम प्रधान, शशिधर भोई, तरुण प्रधान, संकुल समन्वयक सोमनाथ चौहान, शिक्षक तेजराम पारेस्वर, मेघनाथ प्रधान, हेमनाथ भोई, आशीष नंद, गुलाब नंद, श्रावण चंद्रा, दुष्यंत साहू, सुजाता पोर्ते, पूजा बरीहा यशवंत भोई, कंचनलता गाहिर, सहित विद्यालय के शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहे।