Kondagaon News Today : शाउमावि जैतपुरी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Kondagaon News Today :

Kondagaon News Today :  शाउमावि जैतपुरी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Kondagaon News Today :  कोण्डागांव। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 21 सितंबर, शनिवार को संपन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजकुमार रामटेक के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी ली। प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” विषय पर अपनी मनोभावनाओं को कैनवास पर चित्रित किया।

 

Jagdalpur Breaking : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को 2026 तक जड़ से खत्म करने का वादा : नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ की चार बटालियन होंगी तैनात

Kondagaon News Today :  कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह सामुदायिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाने और इसे अपने स्वभाव में शामिल करने की प्रेरणा दी।

Related News