cleanliness is service 2024 : चारामा में 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता श्रमदान पखवाड़ा

cleanliness is service 2024 :

cleanliness is service 2024 : चारामा में 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता श्रमदान पखवाड़ा

 

cleanliness is service 2024 : चारामा !  स्वच्छता ही सेवा 2024 के अर्न्तगत 14 सितम्बर से गाँधी जयंती 02 अक्टुबर तक स्वच्छता श्रमदान पखवाडा मनाया जाना है। जिसके तहत ग्राम पंचायतो एंव नगरीय क्षेत्रो मे सामुहिक श्रमदान करते हुए अपने ग्राम एंव नगर को स्वच्छ बनाने एंव लोगो मे स्वछता के प्रति अलख जगाने को लेकर यह पखवाडे का अयोजन किया जा रहा है।

Related News

20 सितम्बर को जनपद पंचायत चारामा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सिरसिदा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एंव बालक आश्रम सिरसिदा मे सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ आस पास फैले कुछा करकट की सफाई की गई। अनुपयोगी पोधो को साफ किया गया।

सफाई के बाद राजीव सेवा केन्द्र में मुख्य कार्य पालिका अधिकारी गोपाल सिंह कंवर एंव बालक आश्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहु के द्वारा स्कूली बच्चो, शिक्षको एंव ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, गंदगी न करने लोगो को भी गंदगी करने से रोकने एंव स्वच्छता पुर्ण जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।

 

cleanliness is service 2024 :  02 अक्टुबर तक स्कुलो एंव ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर अलग अलग कार्यकम करने के निर्देश अधिकारियो के द्वारा दिये गये। इस दौरान नायाब तहसीलदार कृष्णकांत पाटले, सीईओ गोपाल सिंह कंवर, बीईओ केशव साहु, उपकार्यपालिका अधिकारी बेनु सुकदेवे एसडीओ जनपद खिलेश साहु, ग्राम सरपंच डोमेश्वरी कोवाची, उपसरंपच हेमराज कुटारे जनपद सदस्य मोतीलाल ठाकुर सहित सचिव संगीता देवा, आरएईओ प्रिया केकती, सहित महिला बाल विकास कर्मचारी एंव प्राथमिक शाला सिरसिदा, आश्रम सिरसिदा के सभी शिक्षक शिक्षिका ग्राम के सभी पंच, कोटवार जनपद कर्मचारी एंव ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related News