Dantewada Bacheli : बचेली से अपहृत 18 दिन का बालक पांच घंटे के अंदर जगदलपुर से सकुशल बरामद
Dantewada Bacheli : जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बचेली के रेलवे कॉलोनी से 18 दिन के नवजात बच्चे का बुधवार को पुलिस ने पांच घंटे के अंदर ना केवल उसे सकुशल बरामद कर लिया बल्कि तीन संदिग्ध अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना की सूचना जैसी ही पुलिस के पास पहुंची आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ में बच्चे के अपहरण करने की बात कबूल कर ली।
गौरतलब है कि यह घटना तब घटी जब बच्चे की माँ बच्चे को दुध पिला कर घर में जुले पर सुला कर घर के पास नल से पानी भरने गई थी। जब वापस आई तो बच्चा झूले में नही था।
आसपास पता करने पर बालक का कोई पता नहीं चला। पकड़े गए संदिग्धों से जानकारी के आधार पर सायबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर कुछ संदिग्धों चिन्हित किया गया। और पुलिस की एक टीम दंतेवाड़ा से पता तलाश हेतु रवाना हुई। उसी आधार पर बस्तर पुलिस के साथ समन्वय कर बालक की तलाश लगातार जारी थी।
बुधवार शाम चार बजे जगदलपुर आड़ावाल से अपहृत बालक को पुलिस टीम द्वारा बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
Karnataka latest news : दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की शिकायत पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
Dantewada Bacheli : एसपी दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक ने बताया जगदलपुर से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। अपहरणकर्ता आड़ाबाल जगदलपुर में पकड़े गए हैं। बच्चे को परिजनों को सौप दिया है पुलिस बच्चा अपहरण करने वालों को पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है।