धनेन्द्र
Kondagaon Lingeshwari Cave Temple : आज खुलेगा माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार, श्रद्धालुओं को होंगे माता के दर्शनमनोकामना होगी पूरी,दो दिन पहले से ही लगने लगी श्रद्धालुओं की कतार
Kondagaon Lingeshwari Cave Temple : कोंडागांव ! कोण्डागांव जिले के फरसगांव से बड़ेडोगर मार्ग पर 09 किमी की दूरी पर ग्राम आलोर स्थित है, आलोर से लिंगई माता का स्थान झांटीबन पारा में उत्तर पश्चिम में 03किमी की दूरी पर है। प्रति वर्ष भादो महिना की नवमी तिथि के बाद आने वाले प्रथम बुधवार को इस अद्भुत गुफा का द्वार खुलता है। सेवा अर्जी के बाद उसके अंदर रेत में उभरे पदचिन्हों को देखकर मंदिर के पुजारी द्वारा वर्ष भर की भविष्यवाणी की जाती है, तत्पश्चात श्रद्धालुओं को दर्शनारथी गुफा में प्रवेश दिया जाता है।
मनोकामना लिये आये दर्शनार्थी वहाँ खीरा लेकर पहुँचते है उसे ही चढाया जाता है तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप नाखून से फाड़कर उसे ग्रहण किया जाता है। लोग संतान की कामना लेकर लोग दूर दूर से यहाँ खुलने के पहले दिन ही आकर कतार लगा कर अपने अपने लिए जगह सुरक्षित कर लिए है, और कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। श्रद्धलुओं के इंतजार की घड़ी खत्म,, मंदिर समिति के द्वारा कल 18 सितम्बर की सुबह 4 बजे से मंदिर खोला जाएगा औऱ माता के दर्शन भक्तों को मिलेंगे। श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर माता के दर्शन करेंगे और माता को खीरा चढ़ाकर कर उसी खीरा को प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के 300 से अधिक जवान तैनात हैं।
दो दिन पहले से ही लगने लगी श्रद्धालुओं की कतार
Kondagaon Lingeshwari Cave Temple : कल 18 सितम्बर को लिंगेश्वरी माता मंदिर का द्वार खुलने की खबर सुनकर दो दिन पहले 16 सितम्बर से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई है, संतान प्राप्ति की मनोकामना वाले श्रद्धालु पहले पहच रहे हैं, मंदिर खुलने से पहले हजारों से अधिक पहुच चुकें है। दो दिन पहले आये लोगों ने बताया कि वे संतान प्राप्ति की मनोकामना लिए माता के दर्शन के लिए पहुचे है, उन्होंने आगे बताया कि लिंगेश्वरी माता की प्रसिद्धि और मान्यताओं के बारे में सुनकर वह पहचे है, उनके परिजनों व मित्रों के माध्यम से यह उन्हें बताया गया है, इसी श्रद्धा विश्वास के साथ उम्मीद से पहुचे है की माता मनोकामना पूर्ण करेगी।