Chhattisgarh Government : इस दौरान स्वच्छता रथ , जागरूकता रैली , पौधरोपण , श्रमदान , विभिन्न प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन
सांसद , विधायक , नपाध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी होंगे शामिल
Chhattisgarh Government : सरायपाली :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिन दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में आगामी 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार 15 दिनों तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा । इस कार्यक्रम को सफल बनायें जाने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व भी सौप दिया गया है ।
इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव व नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि अभियान के प्रथम दिवस 17 सितंबर को स्वच्छता दिवस , स्वच्छता रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा । यह रैली नगरपालिका कार्यालय से जयस्तंभ चौक , स्वामी आत्मानन्द स्कूल होते हुवे वापस कार्यालय पहुंचेगी ।
इसी दिन स्वैचिछक श्रमदान व एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया जायेगा । 18 को इंटर स्कूल प्रतियोगिता आत्मानन्द स्कूल में , वॉल पेंटिंग व सिग्नेचर केम्पगेंन का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में । 19 सितंबर को स्वच्छता मैराथन व गणेश विसर्जन कार्यक्रम में स्वच्छता संदेश के तहत जयस्तंभ चौक से ओव्हरब्रिज तक मैराथन दौड़ व बड़े तालाब में स्वछ विसर्जन कुंड की स्थापना की जाएगी ।20 सितंबर को स्वच्छता साई क्लाथान के तहत जयस्तंभ चौक से ओव्हरब्रिज तक ।
Related News
इसी दिन स्वच्छ फूड स्ट्रीट वेंडर्स कार्यशाला का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में आयोजित होगा । 21 सितंबर को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों की सफाई के तहत नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत समस्त सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा । वही 22 से 28 सितंबर तक सार्वजनिक एवं रहवासी क्षेत्रो में स्वछता लक्षित इकाई में स्वैछिक श्रमदान के तहत समस्त 15 वार्डो में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जायेगा ।
29 सितंबर को कबाड़ से जुगाड़ की स्थापना के तहत समस्त पार्को व उद्यानों में कार्यक्रम होंगे । 30 सितंबर को स्वच्छ मेला व स्वच्छ भारत फेस्ट के अंतर्गत नगरपालिका कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित होंगे । अंत मे 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत नगरपालिका कार्यालय में ही कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में होने वाले समस्त कार्यक्रमो व अभियानो में सांसद , विधायक , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , तहसीलदार के साथ ही नगरपालिका के समस्त पार्षद व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भुवनलाल कौशिक ( उप अभियंता ) को नोडल अधिकारी व देवेश शर्मा ( राजस्व निरीक्षक ) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही कार्यक्रमों के संपादन हेतु अधिकारी व कर्मचारियों गिरिजाशंकर महापात्र , लक्ष्मीराम बेहरा , लखेसिंह बंजारे , श्रीमती प्रतिभा यादव व श्रीमती चंचला यादव को भी जिम्मेदारी दी गई है ।
Chhattisgarh Government : सीएमओ दिनेश यादव व नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल ने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है ।