हिमांशु पटेल
PM Awas Yojana: वर्चुअल मोड से 15 सितंबर को PMAY की पहली किश्त जारी करेंगे PM मोदी
PM Awas Yojana: रायपुर ! छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की तरफ से लगातार राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी के साथ कर रही है। इसी के तहत 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी के इंडोर स्टेडियम में पीएम आवास को लेकर राज्य सरकार द्वारा ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम के बड़े लेवल पर आयोजन होगा।
वर्चुअल मोड से PM मोदी करेंगे पीएम आवास के हितग्राहियों की पहली किश्त जारी करेंगे ! मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुवली छत्तीसगढ़ के पीएम आवास लाभार्थियों को उनकी पहली किस्त देंगे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के करीब 5.50 लाख लोग शामिल होंगे। इस दौरान ‘आवास प्लस’ एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा। इस एप्लीकेशन जरिए नए आवास हीन लोग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM Awas Yojana: बता दें कि छग के लगभग साढ़े 5 लाख हितग्राहियों को मिलेगी पहली किश्त केंद्र सरकार ने 8 लाख 46 हजार 931 आवास की स्वीकृति दी थी. इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के वादे के अनुसार प्रदेश में 1 लाख 96 हज़ार प्रधानमंत्री आवास बनाकर तैयार हुए है।