Jammu kashmir news : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2 आतंकी ढेर

अखनूर में पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ जवान घायल

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं। सेना ने बताया कि आर्मी के फस्र्ट पैरा के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर 12.50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब चार घंटे चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 10-11 सितंबर की दरमियानी रात 2.35 बजे पाकिस्तानी जवानों ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाब में क्चस्स्न के जवानों ने भी फायरिंग की। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी एक्शन में पाकिस्तान को हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं है। घटना के बाद बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की पहले फेज की वोटिंग होनी है। इससे सात दिन पहले उधमपर में एनकाउंटर और सीजफायर का उल्लघंन हुआ है। लिहाजा सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है।

 

Related News

Related News