हिंगोरा सिंह
Chief Minister Vishnudev Sai : कलेक्टर पहुंचे एलुमिना प्लांट के निरीक्षण पर, बिना प्रशासन की अनुमति के प्लांट का पुनः संचालन नहीं होगा शुरू
Chief Minister Vishnudev Sai : अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा गत रविवार को एलुमिना प्लांट में हुए औद्योगिक हादसे में शोकाकुल परिवारों के साथ गहरी संवेदना जताते जिला प्रशासन को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जांच दल गठित किया गया और इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टर ने स्वयं एलुमिना प्लांट का निरीक्षण भी किया।
Free bicycle : निशुल्क साइकिल पाकर खुश हुई गड़बेड़ा स्कूल की छात्राएं
कलेक्टर ने बताया कि इस औद्योगिक हादसे में मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश अनुसार जांच और मृतकों के परिजनों हेतु मुआवजा की कार्यवाही की जा रही हैं। प्रत्येक शोकाकुल परिवार को 15-15 लाख रुपए की मुआवजा राशि कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।
इसके साथ ही घायल मरीज को 3 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है।
तत्काल कार्यवाही करते हुए गुरुवार को प्रशासनिक टीम परिजनों को यह राशि सौंपेगी। कलेक्टर एवं प्रशासनिक टीम द्वारा एलुमिना प्लांट का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन हेतु कड़ाई से जांच की जा रही है।
Jashpur police : पशु तस्करों की खैर नहीं,कुख्यात फरार गौ–तस्कर हामीद खान चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे
Chief Minister Vishnudev Sai : बिना प्रशासन की अनुमति के प्लांट का पुनः संचालन शुरू नहीं किया जायेगा।